TSCT द्वारा अब तक 206 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹72 करोड़, 75 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा इतना बड़ा सहयोग पहली बार हुआ है। इसके लिए सभी TSCT के शिक्षक/सदस्य बधाई के पात्र हैं। दिवंगत शिक्षकवार सहयोग देखने के लिए नीचे सहयोग विवरण पर क्लिक करें।
TSCT द्वारा अब तक 186 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹62 करोड़, 39 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी TSCT द्वारा अब तक 186 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹62 करोड़, 39 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी TSCT द्वारा अब तक 186 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹62 करोड़, 39 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी TSCT द्वारा अब तक 186 दि है। Read More
Name : TEACHERS SELF CARE SAMITI
A/C – 39843815473
IFSC- SBIN0001583
TSCT शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा समूह से जुड़े शिक्षकों के असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु बनाया गया है।
TSCT का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी शिक्षक इस टीम से जुड़े और टीम के किसी भी विधिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग किया जाय.
TSCT में बेसिक, माध्यमिक के शिक्षक तथा 6जनवरी 2024 से शिक्षामित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मी, क्लर्क, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मी तथा उच्च शिक्षा के शिक्षक स्टाफ जुड़ सकते है।
केवल टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने या केवल रजिस्ट्रेशन कर देने से कोई भी शिक्षक वैधानिक सदस्य नही माना जायेगा, नियमावली के अंतर्गत सहयोग करना अनिवार्य रहेगा। सहयोग करके अपनी प्रोफाइल पर रसीद अपलोड करना अनिवार्य होगा।
🛑 सहयोग अलर्ट 55 हुआ पूर्ण🛑
🎉 TSCT ने पुनः रचा इतिहास🎉
10 परिवारों को मिली 5 करोड़ 7 लाख से अधिक की मदद, प्रति परिवार हुई 51 लाख की मदद वो भी मात्र 21 रु के योगदान से।
इस उपलब्धि के लिए सभी सहयोग करने वालों को, सक्रिय साथियों को, ब्लॉक टीम को,जिला टीम को,प्रांतीय IT सेल को,प्रांतीय टीम को, सह संस्थापकों सहित किसी भी रूप में इस अभियान में साथ देने वाले साथियों को हार्दिक बधाई एवम धन्यवाद, आप सभी के मिले जुले सहयोग से यह उपलब्धि प्राप्त हो पाई है।
सहयोग अलर्ट- 55 के तहत 10 दिवंगत शिक्षको के परिवारों को सहयोग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है ||
TSCT द्वारा अब तक 206 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹72 करोड़, 75 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।
About usसे ज़्यादा पंजीकृत शिक्षक
आर्थिक मदद
आकस्मिक मदद
दिवंगत शिक्षकवार से अधिक की मदद