
TSCT द्वारा अब तक 104 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹20 करोड़ 69 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा इतना बड़ा सहयोग पहली बार हुआ है। इसके लिए सभी TSCT के शिक्षक/सदस्य बधाई के पात्र हैं। दिवंगत शिक्षकवार सहयोग देखने के लिए नीचे सहयोग विवरण पर क्लिक करें।
सहयोग अलर्ट 38 समाप्त हो चुका है |
इस बार 3 परिवारों को रिकॉर्ड 1 करोड़ 10 लाख 61 हज़ार का सहयोग देने के लिए धन्यवाद।
(102) स्व0 अजय कुमार कुशवाहा (हरदोई) -- 37 लाख 32 हज़ार ,
(103) स्व0 शहाबुद्दीन (मेरठ)-- 36 लाख 63 हज़ार ,
(104) स्व0 सतीश कुमार (रायबरेली) -- 36 लाख 66 हज़ार
सहयोग अलर्ट 38 के तहत 3 दिवंगत शिक्षको
(102) स्व0 अजय कुमार कुशवाहा (हरदोई)
(103) स्व0 शहाबुद्दीन (मेरठ)
(104) स्व0 सतीश कुमार (रायबरेली)
के परिवारों को सहयोग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है |