
TSCT द्वारा अब तक 111 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹23 करोड़, 23 लाख, 84 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा इतना बड़ा सहयोग पहली बार हुआ है। इसके लिए सभी TSCT के शिक्षक/सदस्य बधाई के पात्र हैं। दिवंगत शिक्षकवार सहयोग देखने के लिए नीचे सहयोग विवरण पर क्लिक करें।
*सहयोग अलर्ट- 40 समाप्त हो चुका है।*
🎯 *अगला सहयोग 15जून से संभावित है।*🎯