TSCT द्वारा अब तक 206 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹72 करोड़, 75 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा इतना बड़ा सहयोग पहली बार हुआ है। इसके लिए सभी TSCT के शिक्षक/सदस्य बधाई के पात्र हैं। दिवंगत शिक्षकवार सहयोग देखने के लिए नीचे सहयोग विवरण पर क्लिक करें।
🛑 सहयोग अलर्ट 55 हुआ पूर्ण🛑
🎉 TSCT ने पुनः रचा इतिहास🎉
10 परिवारों को मिली 5 करोड़ 7 लाख से अधिक की मदद, प्रति परिवार हुई 51 लाख की मदद वो भी मात्र 21 रु के योगदान से।
इस उपलब्धि के लिए सभी सहयोग करने वालों को, सक्रिय साथियों को, ब्लॉक टीम को,जिला टीम को,प्रांतीय IT सेल को,प्रांतीय टीम को, सह संस्थापकों सहित किसी भी रूप में इस अभियान में साथ देने वाले साथियों को हार्दिक बधाई एवम धन्यवाद, आप सभी के मिले जुले सहयोग से यह उपलब्धि प्राप्त हो पाई है।
सहयोग अलर्ट- 55 के तहत 10 दिवंगत शिक्षको के परिवारों को सहयोग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है ||
TSCT में बेसिक, माध्यमिक के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मी, क्लर्क, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मी तथा उच्च शिक्षा के शिक्षक स्टाफ जुड़ सकते है।
सभी को आधिकारिक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना तथा नियमावली का पालन करना अनिवार्य है।
टेलीग्राम लिंक – Click Here
नियमावली लिंक – Click Here